हुमायूं का मकबरा मुगलों का कब्रिस्तान humanyu tomb history in hindi
भारत की राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तथा हजरत निजामुद्दीन दरगाह के करीब मथुरा रोड़ के निकट हुमायूं का मकबरा स्थित है। यह मुग़ल कालीन इमारत दिल्ली पर्यटन के क्षेत्र में बहुत प्रसिद्ध है। तथा यहाँ के पर्यटन स्थलों में अपना अलग ही मुकाम रखती है। इस खुबसूरत इमारत को देखने के लिए दुनिया भर के इतिहास प्रेमी, वास्तुकला प्रेमी तथा पर्यटक आते है। इसकी प्रसिद्धि और महत्वता का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी इस भव्य इमारत के दर्शन के लिए यहाँ आ चुके है। तथा 1993 में यूनेस्को द्वारा इस इमारत को विश्व धरोहर घोषित किया गया है। हुमायूं का मकबरा हुमायूं की मृत्यु सन् 1556 में हुई थी। और हाजी बेगम के नाम से जानी जाने वाली उनकी विधवा पत्नी हमीदा बानू बेगम ने 9 वर्ष बाद सन् 1565 में इस मकबरे का निर्माण शुरू करवाया था। 1572 में हुमायूँ का मकबरा बनकर तैयार हुआ था। एक फारसी वास्तुकार मिराक मिर्जा ग्यासुद्दीन बेग को इस मकबरे के निर्माण के लिए हाजी बेगम ने नियुक्त कि...