टैंक का आविष्कार किसने किया और कब हुआ
टैंक का आविष्कार 1882 के आसपास एक ब्रिटिश इंजीनियर जॉन फेण्डर ने किया था। इस टैंक में पहियो के स्थान पर एक चक्रपट्टी लगी थी, जो कई पहियो की मदद से जमीन पर घूमती थी और टैंक आगे बढता था। चक्रपट्टी धातु की पट्टियो को क्रम से चेन की तरह जोडकर बनायी गयी थी। विश्व का सबसे पहला सफल टेंक सन् 1900 में इंग्लैंड की जॉन फाउलर एण्ड कम्पनी ने बनाया था। यह टेंक भाप से चलता था। टैंक का आविष्कार किसने किया और कैसे हुआ प्रथम विश्व युद्ध में जब जर्मनी और ब्रिटेन की सनाओ ने मोर्चाबंदी कर ली तो ऐसी स्थिति आ गयी कि कोई भी सेना आग नही बढ पा रही थी। जगह-जगह पर खाइयां खुदी होने से घुडसवार सेना और तोपखानें आगे नहीं बढ सकते थे। शत्रु पर आगे बढकर आक्रमण करना और घेराबंदी करना असंभव होता जा रहा था। इस कठिनाई से छुटकारा पाने के लिए टैंक जैसे युद्ध वाहन का आविष्कार हुआ। यह एक चलती-फिरती ऐसी विशाल मशीन है, जो खंदक-खाइयो, उंचे-नींचे रास्तों को पार करती हुई दुश्मन के क्षेत्र में बैखोफ घुसकर अपनी ऊपर लगी तोप से चारों ओर गोलियों की बौछार कर सकती है। टैंक सन् 1914 में विश्व के कई देश जैस बैल्जियम फ्रांस ओर ब्रिटन ट...