टिहरी झील प्राकृतिक सौंदर्य और एक्टिविटी का संगम

ये_मालदीव_के_नजारे_नहीं_हैं यहाँ आप ऋषिकेश से सिर्फ 1.30 घंटे में पहुंच सकते हैं,ये टिहरी झील के नजारे हैं जो कि इस समय बहुत फेमस टूरिस्ट प्लेस बन गया है ,इन तस्वीरों में फ्लोटिंग हट भी दिख रही हैं जो की झील में तैरते हुए घर हैं,यहां भी लोग नाइट स्टे कर सकते हैं,और यहां बहुत सारी वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी कर सकते हैं, ये जगह ऋषिकेश से सिर्फ 77 km दूर है शानदार रोड बना हुआ है सिर्फ 1.30 घंटे लगते हैं,टिहरी झील में विभिन्न प्रकार की वाटर स्पोर्ट्स और एक्टिविटीज़ का आनंद लिया जा सकता है, जिनमें से कुछ प्रमुख हैं: 1. स्कीइंग और वॉटर स्कीइंग टिहरी झील में स्कीइंग और वॉटर स्कीइंग की सुविधा उपलब्ध है। 2. पैराग्लाइडिंगझील के ऊपर पैराग्लाइडिंग का आनंद लिया जा सकता है। 3. बोटिंग और टिहरी झील में बोटिंग और याटिंग की सुविधा उपलब्ध है। 4. *फिशिंग झील में मछली पकड़ने का आनंद लिया जा सकता है। 5. कयाकिंग और कैनोइंग टिहरी झील में कयाकिंग और कैनोइंग की सुविधा उपलब्ध है। 6. विंड सर्फिंग झील में विंड सर्फिंग का आनंद लिया जा सकता है। 7. जेट स्कीइंग टिहरी झील में जेट स्कीइंग की सुविधा उपलब्ध है। 8. ...