नवाब वाजिद अली शाह कौन थे - वाजिद अली शाह का जीवन परिचय
नवाब वाजिद अली शाह लखनऊ के आखिरी नवाब थे। और नवाब अमजद अली शाह के उत्तराधिकारी थे। नवाब अमजद अली शाह की मृत्यु के पश्चात 12 फरवरी सन् 1847 को अवध के आखिरी नवाब वाजिद अली शाह ने हुकूमत की लगाम अपने हाथों में थाम ली। नवाब वाजिद अली शाह का जन्म जून 1821 ई० अर्थात 10 जीकाद हिजरी 1237 तदानुसार श्रावण शुक्ल की 12 सम्वत 1878 इंन्द्रयोग 57 घड़ी 39 पल दिन मंगलवार को हुआ था। नवाब वाजिद अली शाह का जिस दिन राज्याभिषेक होना था उसी दिन ही अपशकुन हो गया। तख्त तक पहुँचने के लिए जो जीना बना था वही टूट गया अमीरुद्दौला, मीर मेंहदी अली खाँ और नवाब अली नकी खाँ तसवीह फेरते हुए कमरे में आये। नवाब ने कमरे में प्रवेश करने के बाद नमाज पढ़ी। फिर ताज लाया गया उसके बाद रेजिडेन्ट ने घोषणा की कि नवाब वली अहद बादशाह मुकर्र हुए। बादशाह वाजिद अली शाह हुस्न के पुजारी थे। स्लीमन साहब लिखते हैं, उनकी माता मलिका किश्वर की एक निहायत खूबसूरत बाँदी थी। एक दिन बादशाह की निगाह उसके चेहरे पर पड़ी और वह उसके दीवाने हो गये। मल्का किश्वर इस बाँदी को बहुत चाहती थी और उसे हमेशा अपने साथ रखती, यहाँ तक कि ब...