संदेश

असम पर्यटन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

धुबरी साहिब असम - श्री गुरू तेग बहादुर गुरूद्वारा धुबरी असम

चित्र
गुरूद्वारा श्री तेगबहादुर साहिब या धुबरी साहिब भारत के असम राज्य के धुबरी जिले में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे स्थित हैं। सिक्खों के प्रथम गुरू श्री गुरू नानक देव जी की याद में धुबरी में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बनाया गया था। सन् 1505 में सिक्ख धर्म के संस्थापक श्री गुरू नानक देव जी आसाम से धनपुर होते हुए, महापुरुष श्रीमन्ता शंकर देवा के साथ यहां रूके थे गुरूद्वारा गुरू तेग बहादुर धुबरी साहिब का इतिहास गुरू जी ने यहाँ लोगों से बातचीत करके कहा कि तंत्र विद्या को छोड़कर आपस में मिलकर एक धर्म बनाये, और एक भगवान की पूजा करें, और इन काला जादू और काली विद्याओं को छोड़ दे। अपनी आसाम यात्रा के दौरान सिक्खों के नवें गुरू गुरू तेगबहादुर जी धुबरी साहिब में आएं। और 17 वी शताब्दी में यहां गुरूद्वारा धुबरी साहिब की स्थापना की। जयपुर के राजा रामसिंह के साथ इस स्थान पर गुरू तेगबहादुर जी घूमने आये। मुगलों के समय में मुगल और अहोम में लड़ाई छिड़ गई। आसाम में बहुत से मुगलों को पकड़ लिया गया। सन् 1667 में गुवाहाटी और कामाख्या जैसे पावन स्थल और उनके आसपास के स्थानों को घेर लिया गया। राजा राम सिंह ने सन् 1669 में ...