मदर टेरेसा की जीवनी - मदर टेरेसा जीवन परिचय, निबंध, योगदान
मदर टेरेसा कौन थी? यह नाम सुनते ही सबसे पहले आपके जहन में यही सवाल आता होगा। मदर टेरेसा यह वो नाम हैं जिसे भारत का बच्चा बच्चा जानता है। क्योंकि स्कूलों के पाठयक्रमों मे मदर टेरसा के बारें में पढ़ाया जाता है और प्रश्नपत्रो में मदर टेरेसा पर निबंध, मदर टेरसा की जीवनी, मदर टेरसा का जीवन परिचय, मदर टेरेसा का योगदान के विषय में लिखने के लिए भी आता रहता है। मदर टेरेसा ऐसे व्यकतित्व की धनी थी, जिन्होंने दुखी और पीडित व्यक्तियों की सेवा साधना में अपना सम्मपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। जिसके लिए उन्हें विश्व का सर्वोच्च नोबेल पुरस्कार, शांति और सदभावना के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रदान किया गया। ममतामयी मां, गरीबों की मसीहा, विश्व जननी और कही तो मदर मैरी जैसे अनेक उपनामो से पुकारी जाने वाली मदर टेरेसा का जीवन मानव सभ्यता के इतिहास में एक ऐसा अध्याय बनकर उभरा, जिसका उदाहरण ओर कही देखने को नहीं मिलता है। मदर टेरेसा का जन्म कहांं हुआ था यह सच है कि मदर ने अपना सम्पूर्ण जीवन भारत मे ही रहकर दीन दुखियों की सेवा करने में बिताया और वह भारतीय नागरिक भी थी, किंतु वह जन्म से ही भारत की नाग...