फॉकलैंड द्विप विवाद क्या है इसके लिए ब्रिटेन और अर्जेंटीना का युद्ध
भोगौलिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से फॉकलैंड ब्रिटेन की अपेक्षा अर्जेण्टीना के काफी निकट है किन्तु ब्रिटेन उसे अपना उपनिवेश मानता है और वहां के तेल भण्डारों से करोड़ों पौंड का मुनाफा कमाता है। दूसरी ओर, अर्जेंटीना इन द्वीपसमूहों को अपना भू- भाग मानता है। सही पुराना विवाद 1982 में तब नये सिरे से उभरा, जब अर्जेंटीना ने अपने सैनिक भेजकर फॉकलैंड द्वीपसमूहों पर अपना अधिकार जताया और ब्रिटेन ने जवाबी कार्रवाई करके उसे सबक सिखाना चाहा। यही फॉकलैंड द्विप का विवाद रहा। फॉकलैंड द्विप विवाद के कारण फॉकलैंड द्विपसमूह अर्जेंटीना से 500 कि.मी. दूर दक्षिण अटलांटिक महासागर में स्थित है। इसमे लगभग 200 द्वीप हैं। पूर्वी और पश्चिमी फॉकलैंड इनमे सबसे बडे द्वीप है। पिछले लगभग 50 वर्षो से अर्जेंटीना और ब्रिटेन के बीच इस द्वीपसमूह के स्वामित्व को लेकर विवाद चला आ रहा है। अर्जेंटीना कई अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों तथा सम्मेलनो में अपने स्वामित्व के दावे को लगातार दोहराता रहा है किन्तु फॉकलैण्ड द्विपसमृह से 12,000 कि.मी. दूर स्थित ब्रिटेन इसे अपना उपनिवेश मानता है। अर्जेंटीना का दावा इसलिए तर्...