रोज गार्डन चंडीगढ एशिया का सबसे बडा गुलाब के फूलों का बाग
दोस्तो अपने इस लेख आज हम एक ऐसे गार्डन की सैर करेगें जो अपनी श्रेणी में एशिया का सबसे बडा गार्डन है। और यह गार्डन भारत के प्रमुख शहर चंडीगढ के सेक्टर 16 में स्थित है। अब तो आप समझ गए होगें हम किसकी बात कर रहे है। जी हां! बात कर रहे है, रोज गार्डन चंडीगढ (गुलाब के फूलो का बाग) की। चंडीगढ शहर में स्थित यह खुबसूरत रोज उद्यान वहा के लोगो के साथ साथ पर्यटको के लिए भी वरदान जैसा है। गार्डनो में घुमना मौज मस्ती या फिर मनोरंजन इसका यही मकसद नही है। बाग बगीचो और गार्डनो में घुमने के बहुत से फायदे होते है। अंबाला के दर्शनीय स्थल – अंबाला के टॉप 6 पर्यटन स्थल के बारे में अक्सर ऊंची-ऊंची इमारतों से घिरे हुए शहरों में रहते हुए इनसान अपनी खूबियों से दूर होता जा रहा है। इनके करीब आने के लिए उसे हरे भरे बाग-बगीचों में वक्त बिताने की जरूरत है। हरी-भरी जगहों पर वक्त बिताने से इनसान में सकारात्मकता आती है, साथ ही खुद पर उसका नियंत्रण भी बढ़ता है। शोधकर्ताओं ने यह भी बताया कि शहरी इलाकों में रहने से लोगों के फैले लेने की क्षमता प्रभावित होती है। खुले और हरे-भरे वातावरण में समय गुजारने से इनसा...