अजयगढ़ का किला किसने बनवाया था व उसका इतिहास अजयगढ़ की घाटी का प्राकृतिक सौंदर्य
अजयगढ़ का किला महोबा के दक्षिण पूर्व में कालिंजर के दक्षिण पश्चिम में और खुजराहों के उत्तर पूर्व में मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में स्थित है जो बुंदेलखंड क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यह किला चंदेल राज्य के अतंर्गत रहा है। तथा प्राचीन काल में यह क्षेत्र चेंदि जनपद का एक भाग था। इस क्षेत्र का विस्तार पश्चिम में बेतवा नदी तक पूर्व मे विंध्याचल पर्वत श्रेणी तक और उत्तर में यमुना नदी तक तथा दक्षिण में नर्मदा नदी तक फैला था। अजयगढ़ का किला गिरि दुर्ग श्रेणी में आता है। इसका निर्माण विंध्याचल पर्वत श्रेणी में हुआ है। तथा यह भी शैव वासना का एक महत्वपूर्ण केंद्र था। किले के ऊपर जाने के दो मार्ग है। एक रास्ता पूर्व दिशा की ओर से जाता है। इस मार्ग से पैदल ही किले के ऊपर चढ़ा जा सकता है। तथा दूसरा रास्ता उत्तर दिशा से है। इस रास्ते से भी पैदल ही किले पर चढ़ा जा सकता है। इस किले पर चढ़ना अत्यंत कठीन है। क्योंकि यह किला समुद्र तल से 1744 फीट और धरातल से 860 फिट ऊंचाई पर पहाड़ी के ऊपर बना हुआ है। किले तक पहुंचने के लिए लगभग 500 सीढियां बनी हुई है। यही ऊंचाई इस किले को अभेद बनाती है। ऊपर से देखने पर यहां ...