बीकानेर राज्य का इतिहास - History of Bikaner state
बीकानेर राज्य के शासक उस पराक्रमी और सुप्रिसिद्ध राठौड़ वंश के है, जिसके शौर्य साहस और रणकौशल का वर्णन हम अपने अन्य लेखों में भी कर चुके हैं। ये उन्हीं शक्तिशाली राव जोधा जी के वंशज हैं जिनका उल्लेख हम अपने जोधपुर का इतिहास नामक लेख में कर चुके हैं। बीकानेर राज्य के मूल संस्थापक मारवाड़ के राजकुमार राव बीका जी थे। ये मारवाड़ के प्रसिद्ध वीर महाराजा जोधा जी के पुत्र थे। इन्हीं जोधा जी ने अपने राज्य की प्राचीन राजधानी मंडौर को छोड़कर सन् 1459 में जोधपुर में नवीन राजधानी स्थापित की थी। बीकानेर राज्य का इतिहास – History of Bikaner state राव बीका जी जिस समय जोधा जी अपनी नवीन राजधानी में आये उस समय आपके वीर पुत्र राव बीका जी अपने चाचा कांधल जी के साथ तीन सौ राठौडो की सेना लेकर अपने पिता जी के राज्य की सीमा दूर दूर तक फैलाने के लिए रवाना हुए। आपके इस दिग्विजय प्रस्थान से पहले आपके भाई बीदा ने भारत के प्राचीन निवासी मोहिलो पर आक्रमण कर उन्हें अपने अधीन कर लिया था। अपने भ्राता की इस विजय से उत्साहित होकर कुमार बीका जी ने एक छोटी सी राठौड़ सेना के साथ देश विजय के लिए प्रस्थान...