नथुला पास विश्व का सबसे अधिक ऊचांई पर स्थित ए टी एम
प्रिय पाठको पिछली पोस्टो मे हमने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलो दार्जिलिंग, कलिमपोंग, मिरिक तथा कर्सियोंग जैसे प्रसिद्ध व खुबसूरत पर्यटन स्थलो की सैर की और उसके बारे में विस्तार से जाना। इस पोस्ट मे हम भारत के राज्य सिक्किम के नथुला पास या नथुला दर्रा की सैर करेगे और उसके बारे में विस्तार से जानेगें । भारत के राज्य सिक्किम की राजधानी गंगटोक से मात्र 56 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नथुला पास एक खुबसूरत व रमणीक स्थल है। यह एक दो देशो का सीमांत क्षेत्र तथा व्यापारीक मार्ग है। यहां पर भारत की सीमा समाप्त होती है। और चीन के तिब्बत स्वायत प्रदेश की सीमा आरम्भ होती है। एनी बेसेंट का जीवन परिचय हिन्दी में 1962 मे भारत चीन युद्ध के बाद नथुला पास को बंद कर दिया गया था बाद मे भारत चीन के बीच कुछ व्यापारिक समझोतो के बाद 2006 मे इस दर्रे को दोबारा खोल दिया गया। अभी भी नथुला पास केवल भारतीय पर्यटको के लिए सप्ताह मे चार दिन बुद्धवार, बृहस्पतिवार, शनिवार और रविवार को खुला रहता है। नथुला दर्रा जाने के लिए भारतीय पर्यटको को टूरिज्म एंड एवियशन डिपार्टमेंट का परमिट लेना ...